नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारत के एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता राइडर अनुष अग्रवाला ने शुक्रवार को अपने घोड़े मन्नी के साथ सात साल पुरानी सफल साझेदारी के अंत की घोषणा की। यह घोड़ा प्रतिस्पर्धी खेलों से ‘रिटायर’ हो गया है।
हांगझोउ एशियाई खेल 2023 ड्रेसेज टीम स्पर्धा में स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले अनुष ने अपने घोड़े को भावुक विदाई दी।
अनुष ने कहा कि मन्नी रिटायर होंगे और अब प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे।
अनुष ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो में कहा, ‘‘मन्नी ने मुझे पहली बार कई उपलब्धियां दिलाईं- पहली बार ग्रां प्री में खेलना, पहली बार अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री में खेलना और पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोडियम पर जगह। वह मुझे उन बड़े अंतरराष्ट्रीय शो में ले गया जिनके बारे में मैंने केवल सपने देखे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, उसने मुझे सिखाया कि जब घोड़ा और सवार एक-दूसरे पर पूरी तरह भरोसा करते हैं तो यह कितना खूबसूरत होता है।’’
उन्नीस साल के मन्नी ने अनुष को घुड़सवारी की दुनिया में चमकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतिष्ठित ग्रां प्री स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने से लेकर अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कराने तक, अनुष के करियर को आकार देने में मन्नी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे।
पिछले साल कोलकाता के 25 वर्षीय अनुष पेरिस खेलों के दौरान ओलंपिक में ड्रेसेज स्पर्धा में भाग लेने वाले पहले भारतीय राइडर बने थे।
भाषा सुधीर पंत
पंत