Mohammad Siraj took 6 wickets in Asia Cup 2023 : कोलंबो। एशिया कप 2023 का फाइनल कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को 50 रन पर ही समेट दिया।
Mohammad Siraj took 6 wickets in Asia Cup 2023 : टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में बुमराह ने श्रीलंका का पहला विकेट झटका तो वहीं सिराज ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के बाद सिराज ने भावुक भरे शब्दों में अपनी भावना व्यक्त की।
सिराज ने कहा कि ये एक सपने जैसा लगता है। पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था। चार विकेट जल्दी मिल गए लेकिन पांच विकेट नहीं ले सका था। तब लगा था कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है। आज मैंने ज़्यादा कोशिश नहीं की। मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की ढूंढने की कोशिश की हैं। पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले। मैंने बल्लेबाजों को शॉट खेलने को मजबूर किया और मुझे सफलता मिली।
मोहम्मद सिराज की हैरतंगेज प्रदर्शन का ही परिणाम रहा कि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवरों में 50 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज 10 से उपर का स्कोर बना सके। कुशाल मेंडिस ने 17 और दुशन हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए। सिराज के 6 विकेट के अलावा, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
एलिसा हीली का भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेलना…
14 hours ago