Will KL Rahul get a chance against Pakistan? : कोलंबो। केएल राहुल के यहां चल रहे एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये जाने के बाद यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरे समय विकेटकीपिंग कर सकते हैं या नहीं। शुक्रवार को राहुल ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए नेट में करीब 45 मिनट तक विकेटकीपिंग की।
Will KL Rahul get a chance against Pakistan? : राहुल एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में मैच की परिस्थितियों जैसे अभ्यास में और यहां नेट पर काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर अटकलों का दौर जारी है। राहुल के नेट पर कड़े विकेटकीपिंग अभ्यास को देखकर भारत के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ‘सुपर फोर’ मैच के लिए उनके अंतिम एकादश में शामिल किये जाने की संभावना भी बढ़ गयी है।राहुल ने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल मार्च में चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
राहुल ने प्रेमदासा स्टेडियम में स्टंप पर खड़े रहकर शुरुआत की और दो सहयोगी स्टाफ ने बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिकायें निभायी जो स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग का अभ्यास था। राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लपकने का अभ्यास कराया गया और वह पूरे समय बिना किसी परेशानी के अभ्यास करते रहे। टीम प्रबंधन को इससे राहुल के चोट से उबरने का संकेत मिल गया होगा।राहुल ने फिर अपना ध्यान लेग साइड पर गेंद लपकने में लगाया। वह बिना किसी परेशानी के गेंद पकड़ते रहे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत