Asia Cup 2023: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया कप में Virat Kohli कर सकते हैं ये कारनामा

Asia Cup 2023:

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 03:15 PM IST

Virat Kohli’s Record: 30 अगस्त आज से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो रही है, टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की नज़र पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी, एशिया कप के ज़रिए विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे कर सकते हैं, फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास मौजूद है।

कोहली को सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को धराशाई करने के लिए सिर्फ 102 रनों की दरकार है, कोहली अब तक 265 वनडे पारियों में 12898 रन बना चुके हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 321 वनडे पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे। ऐसे में कोहली के पास दिग्गज तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरे 55 मौके हैं, कोहली अगर 55 पारियों में भी 102 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

अब तक वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर- 321 पारियां
2. रिकी पोंटिंग- 341 पारियां
3. कुमार संगकारा- 363 पारियां
4. सनथ जयसूर्या- 416 पारियां.
5. पाकिस्तान के खिलाफ ही तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 गौरतलब है कि एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही अच्छी लय में दिखते हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भी वो सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं, कोहली के नाम वनडे में पहले से ही सबसे तेज़ 8000, 9000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड मौजूद है।

कोहली का वनडे करियर

विराट कोहली अब तक अपने करियर में 275 वनडे मैच खेल चुके हैं, इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है। वनडे मे कोहली कुल 40 बार नाबाद रहे हैं।

read more: Pench Tiger Reserve Rakhi: टाइगर रिजर्व में अनोखे रक्षाबंधन का आयोजन, बाघ के मुखौटा पहन इस चीज का लिया संकल्प 

read more:  Kawardha News: अज्ञात लोगों ने चरवाहे को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दो संदेहियों को लिया हिरासत में