Pakistan won the match by defeating Nepal
Pakistan won the match by defeating Nepal : मुल्तान। एशिया कप 2023 की शुरुआत रिकॉर्ड जीत के साथ शानदार अंदाज में हुई। पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में बुधवार को यहां नेपाल को 238 रन से हराया। पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 28 और आरिफ शेख ने 26 रन बनाये। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने चार विकेट लिये।
Pakistan won the match by defeating Nepal : अब नेपाल के सामने मैच जीतने के लिए 343 रनों का टारगेट है। मैच में बाबर आजम ने एक बार फिर अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और तूफानी शतक जमाया। बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 67 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
बाबर के बाद इफ्तिखार अहमद ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 67 गेंदों पर यह शतक जमाया। इफ्तिखार के करियर का यह पहला शतक रहा। उन्होंने मैच में 71 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली। एक समय पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 124 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब बाबर-इफ्तिखार ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी की।
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजवंशी