Babar Azam got angry during India match

Asia Cup 2023 : मैच के दौरान गुस्से से लाल हुए बाबर आज़म, फैंस ने कर दी इस चीज की मांग, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Babar Azam got angry during India match: बाबर आजम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन पर गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 6:24 pm IST

Babar Azam got angry during India match : नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच खेला जा रहा है। पहले दिन रोहित और गिल ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। वहीं बाद में बारिश ने कारण सोमवार को आगे का मैच खेला जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन पर गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

read more : Ratlam News: 80 से ज्यादा बक्सों में हो रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, तीन विदेशी मुद्राएं भी किए जब्त

आखिर क्या है पूरा माजरा?

Babar Azam got angry during India match : बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच के पहले दिन 10 सितंबर को मैच बारिश परेशान कर रही थी और इसी कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही थी। मैच शुरू होने से पहले एक फैन बाबर के पास आया और सेल्फी मांगने लगा। बाबर ने हामी भर दी और सेल्फी खिंचवा ली। लेकिन फैन फिर बाबर के पीछे पड़ गया और उनके साथ-साथ चलते फिर सेल्फी मांगने लगे। ये देख बाबर गुस्सा हो गए। वीडियो को देख ऐसा लग रहा था कि बाबर फैन से रहे हैं कि अब तुम अंदर तक साथ आओगे क्या?

 

बता दें कि भारी बारिश होने के कारण पहले दिन के मैच को रोक दिया गया है। ​जिसके बाद रिजर्व डे का इस्तेमाल कर सोमवार निर्धारित समय 3 बजे से शुरू आगे का मैच शुरू किया गया। आज आगे का मैच शुरू होते ही राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers