Asia Cup 2023: एशिया कप का ओपनिंग मैच बुधवार को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने 342 रन का स्कोर खड़ा किया, जो उनका एशिया कप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पहली बार टूर्नामेंट खेल रही नेपाल की टीम 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 238 रन से मुकाबला जीता। यह एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बाबर आजम एशिया कप टूर्नामेंट में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने यह उपलब्धि 30 अगस्त, 2023 को नेपाल के खिलाफ 2023 एशिया कप के शुरुआती मैच में हासिल की। पाकिस्तान के बाबर आजम ने बतौर कप्तान एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया, उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। मुकाबले में कुल 14 रिकॉर्ड बने, बाबर आजम ने अकेले ही 7 रिकॉर्ड बनाए।
Babar Azam becomes first captain to score 150; second-best knock in Asia Cup
Read @ANI Story | https://t.co/PjtMtyvuq2#BabarAzam #Pakistan #PAKvsNEP #Cricket #Nepal pic.twitter.com/bBp8GKFujE
— ANI Digital (@ani_digital) August 30, 2023
बाबर आजम ने अकेले बनाए 7 रिकॉर्ड
बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 131 गेंद पर 151 रन की पारी खेली। वह एशिया कप में बतौर कप्तान 150 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने बतौर कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे।
बाबर एशिया कप में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के ही खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। एशिया कप में इन 2 के अलावा कोई भी खिलाड़ी 150 रन तक नहीं पहुंच सका है।
एशिया कप में पाकिस्तान से सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड यूनिस खान के नाम था। उन्होंने 2004 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 144 रन बनाए थे। बाबर ने 151 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।
बाबर ने मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 151 रन बनाए। जो एशिया कप में अपने घरेलू मैदान पर भी सबसे बड़ा स्कोर है। बाबर ने श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। राणातुंगा ने 1997 में कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ 131 रन बनाए थे।
28 साल के बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। इसके लिए उन्होंने महज 102 पारियां लीं, जो दुनिया में सबसे तेज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 104 पारियों में 19 वनडे शतक लगाए थे। भारत के विराट कोहली ने 124 पारियों के बाद इतने शतक लगाए थे।
बाबर आजम का वनडे में बेस्ट स्कोर 158 रन है। उन्होंने अब नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाकर अपने वनडे करियर में दूसरी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया। ये दोनों ही स्कोर उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए बनाए। इसी के साथ उन्होंने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके अलावा भारत से विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया से ऐरन फिंच और इंग्लैंड से एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी 2-2 बार ऐसा किया है।
पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन फखर जमान ने बनाए हैं। बाबर आजम इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने 4 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़े, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए एक-एक बार 150 से ज्यादा रन बनाए थे। इनमें सईद अनवर, इमरान नजीर, शरजील खान और इमाम-उल-हक शामिल हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें