All Asia Cup Winners Team: भारत आठवीं बार बना एशिया का ‘क्रिकेट किंग’… देखें अबतक हुए एशिया कप पर किन टीमों ने किया कब्ज़ा

All Asia Cup Winners Team List भारत आठवीं बार बना एशिया का क्रिकेट किंग, देखें अबतक हुए एशिया कप पर किन टीमों ने किया कब्ज़ा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 06:20 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 06:22 PM IST

कोलम्बो : भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। (All Asia Cup Winners Team List) टीम इण्डिया ने आज कोलम्बो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दस विकेट से रौंदकर आठवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने श्रीलंका को 1984 में फाइनल मुकाबले में भी दस विकेट से हराया था तो वही इस साल भी टीम इण्डिया ने अपने कमाल के प्रदर्शन से खुद को एशिया का क्रिकेट किंग साबित किया है। आइये देखते है अबतक हुए एशिया कप में किस एशियाई टीम ने कब्ज़ा जमाया।

वन प्लस लवर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को मिल रहा भारी भरकम ऑफर, 25,000 सस्ता मिल रहा ये फोन 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें