Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 होगा रद्द? सामने आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान नहीं तो इन देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

एशिया कप 2023 होगा रद्द? सामने आया बड़ा अपडेट:Asia Cup 2023: Will Asia Cup 2023 be cancelled? Big update surfaced

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 06:53 PM IST

Asia Cup 2023 will be canceled : नई दिल्ली। एशिया कप कुछ एशियाई देशों के बीच क्रिकेट की प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन एशिया क्रिकेट काउंसिल करता है। इसमें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी20 के मैच होते हैं। इसकी स्थापना 1983 में एशिया क्रिकेट काउंसिल के स्थापना के साथ ही शुरू किया गया था। वहीं इस साल एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम ने भी साफ किया है कि अगर एशिया कप 2023 भारत की सरजमीन पर होता है तो पाकिस्तान की टीम इंडिया नहीं जाएगी।

read more : Bastar news: राशन दुकानों के निरस्त होने का मंडराने लगा खतरा , 55 दुकानों के खिलाफ RRC जारी 

बीसीसीआई यूएई में पांच देशों को टूर्नामेंट आयोजित करेगा

Asia Cup 2023 will be canceled : बीसीसीआई ने अपना प्लान बी बना लिया था। अब बीसीसीआई यूएई में पांच देशों को टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इस तरह साल के आखिरी में भारत होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी कर ली जाएगी। एशिया कप का आयोजन होगा या नहीं, इस पर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से माथापच्ची चल रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी-अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Asia Cup 2023 will be canceled

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया। दरअसल, भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था। इसके मुताबिक, भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर (यूएई या ढाका में) खेलने ले, जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेल लें। बीसीसीआई इसके लिए भी तैयार नहीं हुआ।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें