अश्विन का शतक, भारत के स्टंप तक छह विकेट 339 रन

अश्विन का शतक, भारत के स्टंप तक छह विकेट 339 रन

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 05:08 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 05:08 PM IST

चेन्नई, 19 सितंबर ( भाषा ) भारत ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये ।

अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।

जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये।

इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा।

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।

भाषा नमिता

नमिता