नयी दिल्ली, Ashish Nehra became the coach भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अहमदाबाद आईपीएल टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी इसके क्रिकेट निदेशक होंगे । विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर होंगे ।
Ashish Nehra became the coach आईपीएल के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे । सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे ।’’
Read more : छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, आज मिले 698 मरीज, राजधानी रायपुर बना नया हॉटस्पाट
सूत्र ने कहा ,‘‘ अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर आफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है । अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है ।’’ नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच रह चुके हैं ।
Follow us on your favorite platform: