नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला ट्रैप निशानेबाज आशिमा अहलावत पेरू के लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं।
पुरुष और महिला ट्रैप स्पर्धाओं में भारतीय निशानेबाजों के बीच आशिमा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
छह महिला निशानेबाजों के बीच 10 सीरीज के फाइनल में पांच निशाने की शुरुआती सात सीरीज के बाद आशिमा ने 25 अंक जुटाए थे। इटली की सोफिया गोरी ने भी इतने ही अंक जुटाए।
इटली की सोफिया ने दो दिन के क्वालीफिकेशन में 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी इसलिए उन्हें कांस्य पदक मिला। क्वालीफिकेशन में आशिमा 113 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं थी।
अन्य भारतीय महिला निशानेबाजों में भव्या त्रिपाठी (110) नौवें, सबीरा हैरिस (105) 16वें, राजकुंवर इंगले (97) 33वें जबकि निला राजा बालू (93) 38वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।
भव्या, सबीरा और राजकुंवर की तिकड़ी टीम स्पर्धा में छठे स्थान पर रही।
जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में शारदुल विहाल और जहीर खान दोनों क्वालीफिकेशन में 109 अंक के साथ क्रमश: 34वें और 35वें स्थान पर रहे।
सैयद अहयान अली (108) ने 40वां जबकि लक्ष्य अत्री (102) ने 55वां स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द