asad rauf former icc elite umpire dies: नईदिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. जैसे ही यह खबर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छा गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लाहौर में लांडा बाजार में एक जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे।
read more: Today History 15 Sep 2022: जानिए क्यों खास है आज का दिन | सुबह-सुबह की वो खबरें जो आपके लिए है जरुरी
बता दें कि साल 2013 में बीसीसीआई ने उनको बैन कर दिया क्योंकि आईपीएल की डिसीप्लेनरी एक्शन टीम ने पाया था कि असद रऊफ ने बुकी से महंगे गिफ्ट लिए थे और आईपीएल में फिक्सिंग में उनकी इनवोल्वमेंट थी, हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।
read more: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य हमेशा प्रंशसनीय भारतीय राजदूत रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी
asad rauf former icc elite umpire dies: पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ, जिन्होंने 2000 और 2013 के बीच 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की, उनकी अंपायर भी काफी अच्छी रही। असद रऊफ के अचानक निधन से पाकिस्तानी क्रिकेटर कमरान अकमल ने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिर की है।
read more: 5.47 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, देखते रह गए नशे के कारोबारी
साल 1998 में रऊफ ने अंपायरिंग में अपना डेब्यू किया था। अंपायरिंग करने से पहले, रऊफ ने पाकिस्तान में एक घरेलू क्रिकेटर के रूप में अपना करियर बनाया था। 1980 के दशक में दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर जाने गए। अपने 71 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 3423 रन बनाए और 40 लिस्ट-ए मैचों में 611 रन बनाने में सफल रहे थे।