Ind vs Aus 2nd Test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Border Gavaskar Trophy) ने शानदार जीत हासिल की थी, जिसके बाद से भारतीय टीम के हौसलें बुलंद हैं वहीं आस्ट्रेलिया वापसी की राह तलाश रही है, आपको बता दें कि इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा, इसलिए टीम इंडिया को तीन दिन का अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, जो 30 नवंबर से शुरू होगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों को पिंक बॉल खेलने की तैयारी का अवसर मिलेगा, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के स्क्वाड से एक खिलाड़ी की छुट्टी हो गई है। (India vs Australia second test playing 11) इस बात की संभावना काफी कम है कि उसे दूसरा मैच खेलने का मौका मिले। ये भारतीय खिलाड़ी हैं देवदत्त पडिक्कल।
गौर करने वाली बात ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तब देवदत्त पडिक्कल टीम में शामिल नहीं थे। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया में ही थे और भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे थे। देवदत्त की किस्मत उस वक़्त चमकी जब पहले टेस्ट से पहले अचानक शुभमन गिल इंजर्ड हो गए, इसके बाद मुकाबले से ठीक एक दिन पहले अचानक से बीसीसीआई की ओर से देवदत्त पडिक्कल को स्क्वाड में शामिल करने का ऐलान कर दिया जाता है। अगले दिन जब मुकाबला शुरू होता है तो देवदत्त पडिक्कल भारत की प्लेइंग इलेवन से खेल रहे होते हैं।
भले ही भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत अर्जित की लेकिन इस दौरान देवदत्त का बल्ला खामोश रहा और वो अच्छा प्रर्दर्शन करने में नाकामयाब रहे, पहले टेस्ट की पहली पारी में वे अपना खाता भी नहीं खेल पाए, वहीं जब दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकने का काम किया, तब भी देवदत्त के बल्ले से केवल 25 ही रन आए। बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि देवदत्त को केवल पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा रहा है। यानी अब वे बाकी सीरीज से बाहर है, तब तक जब तक कि कोई नया अपडेट नहीं दिया जाता। अगर देवदत्त का बल्ला चलता और वो अपनी बल्लेबाकि से प्रभावित कर पते तो शायद आगे उनके लिए मौका बन भी सकता है।
दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीँ रोहित शर्मा खुद यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे, ऐसे पहले टेस्ट मुकाबले में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले केएल राहुल तीन नंबर पर खेलते हुए दिखाई देंगे, इस बीच माना जा रहा है कि जब तक शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, देवदत्त को शायद वापस भारत ना भेजा जाए, वे टीम के साथ रह तो सकते ही हैं। अगर जरूरत पड़ी तो टीम में शामिल कर उन्हें खेलने का भी मौका दिया जा सकता है।
IND vs AUS 2nd Test Match : दूसरे टेस्ट से…
1 hour ago