दुबई, 25 जनवरी (भाषा) भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शनिवार को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने भारतीय टीम को इस प्रारूप में विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस पुरस्कार से छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के तौर पर उनका कद मजबूत हुआ।
अर्शदीप (25 साल) ने पिछले साल 18 मैच में 36 विकेट लिए थे। उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी चुना गया।
अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप में अर्शदीप ने पावरप्ले और अंतिम ओवरों की गेंदबाजी अपनी महारत दिखाई। टूर्नामेंट के अंत में वह अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ मैचों में 12.64 की औसत से 17 विकेट लिए।
उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की नाटकीय जीत दर्ज की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने दक्षिण अफ्रीक के कप्तान एडेन माक्ररम को जल्दी आउट किया और फिर क्विंटन डी कॉक को आउट करके बड़ी साझेदारी बनने से रोका। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिए जिससे हार्दिक पंड्या के लिए काम आसान हो गया ।
अर्शदीप 2024 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 मैचों में 15.31 के औसत से 36 विकेट झटके।
दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर वर्ष में अर्शदीप से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं जिसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (38), संयुक्त अरब अमीरात के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) शामिल हैं लेकिन इन चारों ने ज्यादा मैच खेले हैं।
इन गेंदबाजों में से सिफ हसारंगा ही किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी हैं।
इस साल उन्होंने टी20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ रन देकर चार विकेट झटके।
अर्शदीप 97 विकेट लेकर भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना