अर्शदीप सिंह को ‘आईसीसी पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया

अर्शदीप सिंह को ‘आईसीसी पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 05:18 PM IST

दुबई, 25 जनवरी (भाषा) पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शनिवार को ‘आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024’ चुना गया।

25 वर्षीय अर्शदीप ने 2024 में 18 मैचों में 36 विकेट लिए।

इससे पहले उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था।

भाषा नमिता

नमिता