नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) भारत के अरमान भाटिया ने रविवार को यहां रोमांचक फाइनल मैच में अमेरिका के डस्टी बॉयर को हराकर पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स पिकलबॉल चैंपियनशिप में पुरुष प्रो एकल का खिताब जीता।
भाटिया ने करीबी मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-8 से जीत दर्ज की।
भाटिया की जीत भारतीय पिकलबॉल समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत कर दी है।
पिकलबॉल विश्व रैंकिंग (पीडब्लूआर) नयी दिल्ली में पीडब्लूआर 700 स्तर के टूर्नामेंट पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स की मेजबानी कर रहा है।
यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को 700 रैंकिंग अंक अर्जित करने में मदद करेगा, जो 52 सप्ताह के लिए वैध है। इसमें मिलने वाले रैंकिंग अंक खिलाड़ियों के वैश्विक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उनकी वरीयता और पात्रता को बेहतर करेंगे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता