न्यूयॉर्क, 28 दिसंबर (भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने विश्व रैपिड और ब्लिटज शतरंज चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त बढत बना ली है ।
रूस के वोलोदार मुर्जिन और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक और पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ दूसरे दिन और नौवे दौर के बाद सात अंक लेकर अर्जुन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं । तेरह मुकाबलों के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का निर्धारण होगा ।
दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन पर फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करके जींस पहनकर आने के बाद पहले जुर्माना लगाया गया और बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया ।
गत चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया । टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है । उन्होंने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया । उन्होंने अगले दिन ड्रेस कोड का पालन करने पर रजामंदी जताई लेकिन कहा कि वह तुरंत नहीं बदलेंगे ।
कार्लसन के बाहर होने के बाद अर्जुन के जीतने की संभावनायें प्रबल हो गई हैं ।दसवें दौर में अर्जुन का सामना ग्रिसचुक से होगा ।
महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी ने पहले दौर की हार को भुलाते हुए लगातार चार मुकाबले जहीते । वह डी हरिका और चीन की वेंजुन जू के साथ 6 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर है ।
अर्जुन ने अमेरिका के रॉबसन रे और आर्मेनिया के शांट सर्जसियान को हराया । वहीं मुर्जिन और डुडा से ड्रॉ खेला ।
भाषा
मोना
मोना