लाहली (हरियाणा), 15 नवंबर (भाषा) हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये।
इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी में उनसे पहले बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी (20 रन देकर 10 विकेट, बंगाल बनाम असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (78 रन देकर 10 विकेट, राजस्थान बनाम विदर्भ, 1985) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
कुल मिलाकर कम्बोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती इस सूची में शामिल अन्य गेंदबाज हैं।
तेज गेंदबाज कंबोज को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी। उन्होंने बासिल थम्पी और शॉन रोजर के विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
उनकी शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने केरल को पहली पारी में 291 रन पर आउट कर दिया। इस दौरान कंबोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 विकेट भी पूरे किए।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची:
10/20 – प्रेमांगशु चटर्जी – बंगाल बनाम असम (1956-57) – रणजी ट्रॉफी
10/46 – देबाशीष मोहंती – पूर्वी क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र (2000-01) – दलीप ट्रॉफी
10/49 – अंशुल कंबोज – हरियाणा बनाम केरल (2024-25) रणजी ट्रॉफी
10-74 – अनिल कुंबले – भारत बनाम पाकिस्तान (1999) — कोटला — टेस्ट मैच
10/78 – प्रदीप सुंदरम – राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86) रणजी ट्रॉफी
10/78 – सुभाष गुप्ते – मुंबई बनाम पाकिस्तान कंबाइंड सर्विसेज और बहावलपुर एकादश (1954-55)।
भाषा
पंत
पंत