Ajinkya Rahane scored a double century: नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। अपनी खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम में नहीं लिया गया है, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के दूसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़कर अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी का दावा मजबूत कर लिया है।
मुंबई के दूसरे रणजी मैच में हैदराबाद के खिलाफ रहाणे ने 253 गेंदों में 79.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 200 रनों की पारी खेल दी। अपनी इस दोहरे शतक वाली पारी में रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्के लगा डाले। खबर लिखे जाने तक दोहरा शतक बनाने के बाद भी रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं।
read more: आज PM मोदी से मुलाकात करेंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
मैच में अजिंक्य रहाणे का साथ दे रहे सरफराज खान भी अपने शतक के बेहद करीब हैं, सरफराज खबर लिखे जाने तक 106 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 162 रन और सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की पारी मुंबई के लिए खेली थी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 19 रन ही बना सके थे।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा था। उन्होंने जनवरी में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे।
read more: कर्नाटक पर ‘‘लगाम कसने’’ के लिए नदी के ऊपर बांधों की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए: राकांपा नेता