अंकिता, रश्मिका आईटीएफ डब्ल्यू50 स्पर्धा में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी

अंकिता, रश्मिका आईटीएफ डब्ल्यू50 स्पर्धा में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 08:09 PM IST

 नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) शीर्ष भारतीय एकल खिलाड़ी अंकिता रैना और रश्मिका श्रीवल्ली भामिदिपति सोमवार से यहां शुरू हो रहे आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट में घरेलू चुनौती की अगुवाई करेंगी, जबकि करमन कौर थांडी एक साल के लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी।

  विश्व रैंकिंग में 286वें स्थान पर काबिज अंकिता को पिछले साल मामूली सफलता मिली थी और उनका लक्ष्य 2025 की शुरुआत जीत से करना होगा।

भारत की नंबर तीन एकल खिलाड़ी रश्मिका भी पिछले साल के आखिर में आईटीएफ के दो फाइनल खेलने के बाद अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी।

करमन को पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिया भाटिया के साथ वाइल्ड कार्ड दिया गया है। करमन भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह से शादी करने के बाद 2024 सत्र में खेल से दूर रही थी।

डीएलटीए के अध्यक्ष रोहित राजपाल ने कहा, ‘‘ करमन ने अपनी क्षमता साबित की है। वह फिर से खेल शुरू कर रही है तो हम उसकी मदद करना चाहते हैं इसलिए उसे वाइल्ड कार्ड दिया गया। हम उसके खेल के स्तर को जानते हैं। अपने प्रमुख खिलाड़ियों का समर्थन करना हमारा काम है। रिया ने भी अच्छे करने का जज्बा दिखाया है।’’

एकल वर्ग में दुनिया की 119वें नंबर की दारजा सेमेनिस्टाजा मुख्य ड्रॉ में सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं। शीर्ष 200 रैंकिंग में शामिल हंगरी की पन्ना उडवार्डी (155), ब्राजील की लॉरा पिगोसी (160), ब्रिटेन की लिली युरिको मियाजाकी (182) और इटली की जियोर्जिया पेडोन (194) जैसी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता