अंकिता नौ महीने में पहला आईटीएफ युगल खिताब जीतने की ओर

अंकिता नौ महीने में पहला आईटीएफ युगल खिताब जीतने की ओर

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शुक्रवार को यहां ब्रिटिश जोड़ीदार नाइक्ता बैंस के साथ मिलकर यहां डीएलटीए परिसर में रिया भाटिया और वैदेही चौधरी की जोड़ी को पछाड़कर आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट की युगल स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाई।

अंकिता एकल में पहले दौर में बाहर हो गई थी। उन्होंने और नाइक्ता ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 6-2 6-4 से जीत हासिल की।

अंकिता और नाइक्ता ने आखिरी बार नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के कैलौंड्रा में एक साथ फाइनल खेला था जिसमें यह जोड़ी आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

अगर अंकिता शनिवार को जीतती हैं तो यह 2025 सत्र का उनका पहला युगल खिताब होगा। पिछले अप्रैल में जापान में काशीवा टूर्नामेंट में उनकी जीत के बाद यह उनका पहला खिताब होगा जिसमें उन्होंने ताइपे की चिया यी त्साओ के साथ जोड़ी बनाई थी।

एकल स्पर्धा में लातविया की शीर्ष वरीयता प्राप्त डार्जा सेमेनिस्टाजा और सातवीं वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोजोरोवा ने आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में डार्जा ने अनासितासिया तिखोनोवा को 6-1, 6-3 से हराया जबकि तातियाना ने क्वालीफायर मारिया कोजीरेवा को 6-1, 6-1 से पराजित किया।

हंगरी की दूसरी वरीय पन्ना उडवर्डी ने प्रतिभाशाली लौरा सैमसन को एक करीबी क्वार्टर फाइनल में 4-6, 6-1, 6-4 से हराया। अब वह ब्रिटेन की चौथी वरीय युरिको लिली मियाजाकी से भिड़ेंगी जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त स्लोवेनियाई दलिला जकुपोविक को 6-1, 6-3 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द