अंकित कलसी का दोहरा शतक, हिमाचल ने उत्तराखंड पर शिकंजा कसा

अंकित कलसी का दोहरा शतक, हिमाचल ने उत्तराखंड पर शिकंजा कसा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 07:48 PM IST

धर्मशाला, 12 अक्टूबर (भाषा) प्रशांत चोपड़ा (171) के चूकने के बाद अंकित कलसी (नाबाद 205) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा, जिससे हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में शनिवार को यहां उत्तराखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 663 रन बनाकर घोषित की।

हिमाचल ने दूसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 300 रन से करते हुए तेज गति से रन बनाए। चोपड़ा और बाएं हाथ के बल्लेबाज कलसी ने लगभग पूरे पहले सत्र में एक साथ बल्लेबाजी की।

चोपड़ा को बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने बोल्ड किया। इस सलामी बल्लेबाज ने 383 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके लगाए।

कलसी ने आक्रामक रवैया अपनाया और अपना 11वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 270 गेंदों का सामना किया जिसमें 20 चौके शामिल हैं।

इन दोनों के अलावा एकांत सेन ने सिर्फ 124 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेलकर उत्तराखंड की परेशानी बढाई।

उत्तराखंड में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 50 रन बनाए थे।

इसी ग्रुप के सिकंदराबाद में खेले जा रहे मैच में हैदराबाद ने गुजरात की पहली के 343 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 222 रन बनाए थे।

जयपुर में खेले जा रहे मैच में राजस्थान दीपक हुड्डा की 105 रन की पारी की मदद से पुडुचेरी के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है। पुडुचेरी ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 234 रन बनाए थे।

नागपुर में विदर्भ ने अथर्व तायडे के नाबाद 115 रन की मदद से आंध्र के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 192 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 118 रन बनाए थे जिसके जवाब में आंध्र की टीम ने 167 रन बनाए।

भाषा पंत

पंत