अनहत और शौर्य विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के चौथे दौर में

अनहत और शौर्य विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के चौथे दौर में

अनहत और शौर्य विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के चौथे दौर में
Modified Date: July 14, 2024 / 04:37 pm IST
Published Date: July 14, 2024 4:37 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारत की अनहत सिंह और शौर्य बावा ने ह्यूस्टन में चल रही विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया।

मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैम्पियन अनहत ने तीसरे दौर में अमेरिका की सामंथा जाफे को 11-7, 12-10, 11-6 से मात दी।

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना जापान की अकारी मिडोरिकावा से होगा।

 ⁠

वहीं बावा ने तीसरे दौर में अमेरिका के रस्टिन विसर को 4-11, 11-7, 12-10, 11-6 से पराजित किया जिससे प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स से होगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में