एंडी मरे पीठ की चोट से निपटने के लिए लेंगे सर्जरी का सहारा

एंडी मरे पीठ की चोट से निपटने के लिए लेंगे सर्जरी का सहारा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 04:07 PM IST

लंदन, 22 जून (एपी) पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विंबलडन या पेरिस ओलंपिक में खेलने की कोशिश के बारे में कोई फैसला लेने से पहले पीठ की चोट से निपटने के लिए शनिवार को सर्जरी करवायेंगे।

सैंतीस साल के मरे ने पीठ दर्द के कारण बुधवार को क्वींस क्लब में अपने दूसरे दौर के मैच को बीच में ही छोड़ दिया था, तब वह जॉर्डन थॉम्पसन से 1-4 से पीछे चल रहे थे।

ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने मुकाबले के शुरू होने से पहले ही अपने दाहिने पैर में परेशानी की शिकायत की थी।

मरे पिछले कई साल से लगातार अलग-अलग चोट का सामना कर रहे हैं।  दो बार के विम्बलडन विजेता मरे ने इस साल के अंत में संन्यास लेने का संकेत दिया है।

उनकी प्रबंधन टीम ने पुष्टि की कि शनिवार को उनकी सर्जरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गयी।

ऑल इंग्लैंड क्लब (विम्बलडन) में पहले दौर का खेल एक जुलाई से शुरू होगा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता