पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेंगे एंडी मर्रे

पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेंगे एंडी मर्रे

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 01:45 PM IST

पेरिस, 23 जुलाई ( एपी ) दो बार ओलंपिक पुरूष एकल चैम्पियन एंडी मर्रे ने मंगलवार को पुष्टि की कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह खेल से संन्यास लेंगे ।

सैतीस वर्ष के मर्रे ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिये पेरिस पहुंच गया हूं ।’’

पेरिस ओलंपिक में टेनिस स्पर्धा रोलां गैरो पर शनिवार से शुरू होंगी ।

मर्रे ने पहला स्वर्ण पदक 2012 लंदन ओलंपिक में ग्रासकोर्ट पर जीता था जिसमें उन्होंने रोजर फेडरर को तीन सेटों में हराया था । इसके बाद 2016 में रियो दि जिनेरियो में हार्डकोर्ट पर जुआन मार्टिन देल पोत्रो को हराकर खिताब जीता था ।

मर्रे ने 2019 में कूल्हे की प्रत्यारोपण सर्जरी कराई थी ।

एपी मोना

मोना