नई दिल्ली : Andre Russell is ready to return to international cricke : दुनिया के सबसे घातक टी20 क्रिकेटर्स में से एक आंद्रे रसेल लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। उनके फैंस बहुत समय से उनकी वापसी का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच आंद्रे रसेल ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। रसेल ने कहा कि, अगर क्रिकेट वेस्टइंडीज उनकी शर्तों को मान लेता है तो वह टीम के लिए और वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्डकप के बाद से ही रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : जवानों को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
Andre Russell is ready to return to international cricke : बता दें कि, वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने हाल ही में सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए थे। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान रसेल ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं। रसेल ने कहा, ”मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने जो पाया है वो मैं वापस करना चाहता हूं। लेकिन जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर उन्हें भी हमारा सम्मान करना चाहिए। आखिर में यही मायने रखता है।”
Andre Russell is ready to return to international cricke : रसेल वेस्टइंडीज की टीम के लिए और वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ”हमारे भी परिवार हैं। हमें लगता है कि उनके लिए जो भी बेहतर मौका हमें मिला है उसका इस्तेमाल करें। यह दोबारा शुरुआत करने जैसा नहीं है। मैं 34 साल का हूं और मैं देश के लिए एक या दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूं, मैं यहीं हूं।” रसेल ने आगे कहा, ”मैंने फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दो शतक लगाए हैं। मैं सोचता हूं कि काश ये शतक मैंने वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए लगाए होते और उसका एहसास अलग होगा।”
दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को हराया
4 hours agoक्रैमनिक ने लिरेन की गलती के बाद कहा, शतरंज का…
4 hours agoचौंसठ खानों की बिसात पर भारत के नये बादशाह बने…
4 hours agoगोवा मैराथन: डेंटल सर्जन की 21 मील की दौड़ पूरी…
4 hours ago