एंडरसन गेंदबाजी कला के दीवाने हैं: स्टुअर्ट ब्रॉड

एंडरसन गेंदबाजी कला के दीवाने हैं: स्टुअर्ट ब्रॉड

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 07:12 PM IST

लंदन, सात जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंबे समय तक अपने साथी रहे जेम्स एंडरसन की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें गेंदबाजी कला का दीवाना करार दिया।

एंडरसन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने अब तक 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट लिए हैं।

ब्रॉड ने द टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘उसे गेंदबाजी करने की लय, अपने एक्शन की तकनीक पर नियंत्रण रखना पसंद है फिर चाहे वह स्विंग, इनस्विंग, सीम किसी तरह की गेंदबाजी कर रहा हो।’

उन्होंने कहा,‘‘जब आप लंबे समय तक खेलने वाले पेशेवर खिलाड़ियों की बात करते हैं तो उनकी अनुशासित दिनचर्या और समर्पण की बात करते हैं। निश्चित तौर पर अगर आप इस तरह का जीवन नहीं जीते हैं तो 42 साल तक नहीं खेल सकते हैं।’’

ब्रॉड ने कहा,‘‘लेकिन एक चीज जो एंडरसन को सबसे अलग बनाती है वह है गेंदबाजी कला के प्रति उनका सच्चा प्यार। किसी चीज के प्रति दीवानापन नकारात्मक रूप से उपयोग किया जाता है लेकिन मैं यह कहूंगा कि वह गेंदबाजी कला का दीवाना है।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता