आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर्स का खिताब जीता

आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर्स का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 03:40 PM IST

लियोन (स्पेन), एक जुलाई (भाषा) पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराकर यहां दसवीं बार चैम्पियन बनें।

आनंद ने 28 साल पहले 1996 में यहां अपना पहला खिताब जीता था।

इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें आनंद और उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे।

इसमें 20-20 मिनट के चार गेम खेले जाते हैं जिसमें हर चाल के बाद खिलाड़ियों को अगली चाल चलने के लिए 10 सेकंड अधिक मिलते हैं।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन को दूसरे सेमीफाइनल में लटासा ने 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर उलटफेर किया था।

इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में टोपालोव के खिलाफ आनंद ने तीसरे गेम में जीत दर्ज की जबकि तीन और गेम बराबरी पर छूटे। भारतीय दिग्गज ने  2.5-1.5 से जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी।

भाषा आनन्द मोना

मोना