अनाहत, टियाना विश्व जूनियर स्क्वाश के तीसरे दौर में
अनाहत, टियाना विश्व जूनियर स्क्वाश के तीसरे दौर में
नयी दिल्ली, 13 जुलाई ( भाषा ) सोलह वर्ष की अनाहत सिंह ने ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।
राष्ट्रीय चैम्पियन अनाहत ने दक्षिण अफ्रीका की डेने वान जिल को 11 . 3, 11 . 2, 11 . 6 से हराया । अब उनका सामना अमेरिका की सामंथा जाफी से होगा । अनाहत को पहले दौर में बाय मिला था ।
भारत की टियाना परसरामपुरिया ने न्यूजीलैंड की एम्मा मेरसोन को 14 . 12, 11 . 5, 11 . 5 से मात दी ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



