अनाहत और बावा विश्व जूनियर स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में
अनाहत और बावा विश्व जूनियर स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारत की अनाहत सिंह और शौर्य बावा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ह्यूस्टन में चल रही विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की अकारी मिडोरिकावा को 11-6, 13-11, 11-2 से हराया। यह 16 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम आठ में मिस्र की नादियन एल्हममी से भिड़ेंगी।
लड़कों के वर्ग में बावा ने अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स को 11-9, 5-11, 11-5, 13-11 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला मलेशिया के लो वासेर्न से होगा।
यह पहला अवसर है जबकि दो भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
भाषा
पंत मोना
मोना

Facebook



