लंदन, 10 अक्टूबर (भाषा) मैक्सिम वाचिएर लाग्रेव ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन एक बड़ी गलती के कारण उन्हें आखिर में हार का सामना करना पड़ा जिससे अमेरिकन गैम्बिट्स ने ने ग्लोबल शतरंज लीग में गुरुवार को यहां अपग्रेड मुंबा मास्टर्स को 11-6 से हरा दिया।
अपग्रेड मुंबा मास्टर्स और अमेरिकन गैम्बिट्स पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके थे और ऐसे में सभी का ध्यान शीर्ष बोर्ड पर खेले गए इस मैच पर था।
वाचिएर लाग्रेव की तरह विदित गुजराती भी जान क्रिज़िस्तोफ़ डूडा के ख़िलाफ़ अच्छी स्थिति में थे लेकिन समय कम होने के कारण वह आखिर में यह मैच हार गए। इससे अमेरिकन गैम्बिट्स ने 8-0 की हासिल कर ली।
पीटर स्विडलर ने वेई यी के साथ ड्रा खेला और इस तरह से मुंबा ने पहला अंक हासिल किया। महिलाओं के दोनों बोर्ड पर कोनेरू हंपी और हरिका द्रोणावल्ली ने भी अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।
मुंबा को एकमात्र जीत रौनक साधवानी ने दिलाई। उन्होंने अमेरिकन गैम्बिट्स के जोनास बेजेरे को हराया।
भाषा पंत नमिता
नमिता