अमेलिया केर के तीन विकेट से मुंबई ने आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

अमेलिया केर के तीन विकेट से मुंबई ने आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 05:39 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 05:39 PM IST

नवी मुंबई, 21 मार्च ( भाषा ) अमेलिया केर के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी लीग मैच में नौ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया ।

केर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये और टॉस जीतकर गेंदबाजी का कप्तान हरमनप्रीत कौर का फैसला सही साबित कर दिखाया । हीली मैथ्यूज और सैका इशाक ने भी किफायती गेंदबाजी की ।

केर और इशाक के 13 विकेट हो गए हैं और लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे सोफी एक्सेलेटन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए ।

लगातार पांच मैच हारकर आरसीबी शीर्ष तीन टीमों की दौड़ में पीछे रह गई जो दो मैचों का नॉकआउट दौर खेलेंगी ।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है और उसे तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी ।

मुंबई ने चौथी गेंद पर ही कामयाबी हासिल की जब सोफी डेवाइन ( 0 ) और स्मृति मंधाना आपसी गलतफहमी का शिकार हो गई जिससे डेवाइन रन आउट हो गई ।

मंधाना ने 25 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये । वह केर की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुई ।

एलिसे पेरी ( 28 गेंद में 29 रन ) ने जमने में समय लिया और दसवें ओवर में इशाक को लगातार दो चौके जड़कर हाथ खोले । आरसीबी का स्कोर दस ओवर क बाद दो विकेट पर 56 रन था ।

हीथर नाइट ने 11वें ओवर में 12 रन बनाये । केर ने उन्हें लांग आउट पर लपकवाया । नाइट ने पेरी के साथ 26 रन की साझेदारी की ।

केर ने कनिका आहूजा ( 12 ) को पवेलियन भेजा जिनकी स्टम्पिंग यस्तिका भाटिया ने की । नेट स्किवेर ब्रंट ने पेरी और श्रेयांका पाटिल ( चार ) को आउट किया ।

रिचा घोष ने 13 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाये । आखिरी दो विकेट इसाबेल वोंग ने लिये ।

भाषा ???? आनन्द

आनन्द