IPL 2023 के फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज ने किया सन्यास का ऐलान, अंतिम मुकाबले में बढ़ सकती है टीम की चिंता

IPL 2023 के फाइनल से पहले CSK के दिग्गज बल्लेबाज ने किया सन्यास का ऐलान, अंतिम मुकाबले में बढ़ सकती है टीम की चिंता Ambati Rayudu Retirement

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 09:28 AM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 09:35 AM IST

अहमदाबाद: Ambati Rayudu Retirement भारत के पूर्व वनडे विशेषज्ञ और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने घोषणा की है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल आईपीएल में उनका आखिरी मैच होगा ।

Read More: भगवान भोलेनाथ इन पांच राशि वालों की लगाएंगे नैय्या पार, ऐसी बदलेगी तकदीर कि दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे

Ambati Rayudu Retirement इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रायुडू ने कुछ साल पहले घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था लेकिन बाद में फैसला वापिस ले लिया ।

Read More: India News Live Today 29 May: असम को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने हालांकि रविवार को ट्वीट किया कि इस बार वह फैसला नहीं बदलेंगे । इस सत्र में उन्होंने 15 मैचों में 139 रन बनाये हैं । उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ दो बेहतरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स । 204 मैच, 14 सत्र, 11 प्लेआफ, आठ फाइनल और पांच खिताब । उम्मीद है कि आज रात को छठा भी । यह शानदार सफर रहा । मैने तय किया है कि आज का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा । इस शानदार टूर्नामेंट में खेलने का पूरा मजा आया । अब की बार वापसी नहीं ।’’

Read More: मध्य प्रदेश में आंधी ने मचाई तबाही, श्री महाकाल लोक में छह मूर्तियां खंडित, तेजी से किया जा रहा है प्रतिस्थापित करने का काम

रायुडू ने 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाये । टी20 क्रिकेट में वह सीएसके का अभिन्न अंग रहे । फाइनल से पहले वह 203 आईपीएल मैचों में 4329 रन बना चुके हैं । उन्होंने 2018 सत्र में चेन्नई के लिये 602 रन बनाये ।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक