एलिसा हीली का भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध, चोट के कारण डब्ल्यूबीबीएल से बाहर

एलिसा हीली का भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध, चोट के कारण डब्ल्यूबीबीएल से बाहर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 10:28 PM IST

सिडनी, 16 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली बाएं घुटने की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं जिससे भारत के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में उनका खेलना संदिग्ध है।

सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार को कहा कि पहले से ही अक्टूबर में टी20 विश्व कप के दौरान लगी पैर की चोट से जूझ रही हीली टूर्नामेंट के बचे मैचों में नहीं खेलेंगी।

यह चोट हीली के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है जो डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक चार दिन बाद शुरू होने वाली है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अगले पखवाड़े में जांच से गुजरेंगी और भारत श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा अगले हफ्ते के अंत में होने की उम्मीद है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द