ओलंपिक में जो भी गोल बचाये, वो मेरे लिए नहीं बल्कि टीम और देश के लिए थे: श्रीजेश

ओलंपिक में जो भी गोल बचाये, वो मेरे लिए नहीं बल्कि टीम और देश के लिए थे: श्रीजेश

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 03:22 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 03:22 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) संन्यास ले चुके महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हाल में पेरिस ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक जीतने के अभियान के दौरान कुछ शानदार बचावे किये और उन्होंने कहा कि उनके प्रयास पूरी टीम और देश के लिए थे।

श्रीजेश ने 18 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद खेल से संन्यास ले लिया। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को ओलंपिक में भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद प्रतिष्ठित एफआईएच पुरुष ‘गोलकीपर ऑफ द ईयर अवार्ड 2024’ के लिए नामांकित किया गया।

श्रीजेश ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में मैंने जो भी गोल बचाये, वो सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम और हमारे देश के समर्थन के लिए थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस पुरस्कार के लिए नामांकित होना हम सभी के एकजुट प्रदर्शन और शानदार यात्रा का प्रतिबिंब है। मुझे उम्मीद है कि मेरा करियर आने वाली पीढ़ियों को हॉकी के मैदान पर अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द