तूरिन, 14 नवंबर ( एपी ) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने शारीरिक तकलीफ से उबरकर आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 3, 7 . 6 से हराया और एटीपी फाइनल्स में सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में शामिल हो गए ।
पहले मैच में उन्हें कैस्पर रूड ने सीधे सेटों में हराया था ।
अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रूड को 7 . 6, 6 . 3 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की । अल्काराज और रूड ने एक एक मैच जीता है जबकि ज्वेरेव दोनों मैच हार चुके हैं । हर ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जायेंगे ।
पहले मैच में अल्काराज पेट की गड़बड़ी से जूझ रहे थे ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने मोहन बागान को…
15 hours agoसीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट…
16 hours ago