अल्काराज ने रूबलेव को हराकर वापसी की |

अल्काराज ने रूबलेव को हराकर वापसी की

अल्काराज ने रूबलेव को हराकर वापसी की

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 11:51 AM IST
,
Published Date: November 14, 2024 11:51 am IST

तूरिन, 14 नवंबर ( एपी ) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने शारीरिक तकलीफ से उबरकर आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 3, 7 . 6 से हराया और एटीपी फाइनल्स में सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में शामिल हो गए ।

पहले मैच में उन्हें कैस्पर रूड ने सीधे सेटों में हराया था ।

अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रूड को 7 . 6, 6 . 3 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की । अल्काराज और रूड ने एक एक मैच जीता है जबकि ज्वेरेव दोनों मैच हार चुके हैं । हर ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जायेंगे ।

पहले मैच में अल्काराज पेट की गड़बड़ी से जूझ रहे थे ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)