अल्काराज और मेदवेदेव जीत से अगले दौर में, ड्रेपर ने जापान में हुर्काज को हराया |

अल्काराज और मेदवेदेव जीत से अगले दौर में, ड्रेपर ने जापान में हुर्काज को हराया

अल्काराज और मेदवेदेव जीत से अगले दौर में, ड्रेपर ने जापान में हुर्काज को हराया

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 06:04 PM IST, Published Date : September 27, 2024/6:04 pm IST

बीजिंग, 27 सितंबर (एपी) दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने शुक्रवार को यहां चीन ओपन के पहले दौर में जियोवानी एमपेट्शी पेरीकार्ड के खिलाफ सीधे सेट में 6-4, 6-4 से एकतरफा जीत हासिल की।

दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने फ्रंस के एमपेट्शी पेरीकार्ड की गलतियों का फायदा उठाते हुए दोनों सेट में शानदार प्रदर्शन किया।

इससे पहले डेनियल मेदवेदेव ने भी शुरुआती दौर में फ्रांस के अनुभवी गेल मोनफिल्स को 6-3, 6-4 से हराया था।

‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले रोमन सफीउलिन ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने 6-3 6-4 से जीत दर्ज की और वह अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर से भिड़ेंगे।

छठी वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी और सातवीं वरीयता प्राप्त करेन खाचानोव ने भी अगले दौर में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में, दूसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने फ्रांस की डायने पैरी को 6-1, 7-6 (4) से हराकर अपना खाता खोला। जेसिका का सामना अब 32वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुडरमेतोवा से होगा, जिन्होंने चीन की वांग जिन्यू को 3-6, 6-4, 7-5 से हराया।

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यूलिया पुतिनत्सेवा को 3-6, 6-4, 6-2 से हरा दिया। ओसाका तीसरे दौर में अमेरिका की कैटी वोलिनेट्स से टक्कर लेंगी।

इससे पहले छठी वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो को चीनी वाइल्ड कार्ड झांग शुआई ने 6-4, 6-2 से हराया जबकि 12वीं वरीयता प्राप्त डायना श्नाइडर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सोफिया केनिन को 6-2, 6-3 से मात दी।

वहीं दूसरी ओर जापान ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज तोक्यो में दूसरे दौर में अमेरिकी ओपन सेमीफाइनलिस्ट जैक ड्रेपर से 4-6, 4-6, से हार गये।

इस टूर्नामेंट से शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज और तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड पहले ही बाहर हो गये है।

गत चैंपियन बेन शेल्टन भी मारियानो नवोन को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

एपी सं सं नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers