जेद्दा, सात दिसंबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के बावजूद अल-नासर को सऊदी प्रो लीग फुटबॉल में अल-इत्तेहाद से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अल-इत्तेहाद की जीत में करीम बेंजेमा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच के 55वें मिनट में पहला गोल दागा। रोनाल्डो ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद गोलकीपर प्रेडरैग राजकोविच को चकमा देकर स्कोर बराबर कर दिया। रोनाल्डो के इस गोल ने राजकोविच को लगातार छठे मैच में ‘क्लीन शीट’ हासिल करने से रोक दिया।
रोनाल्डो और बेंजेमा के नाम इस लीग में अब 10-10 गोल हो गये हैं।
सादियो माने ने अल-नासर के लिए अपना दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया लेकिन नीदरलैंड के स्टीवन बर्गविजन ने मैच के आखिरी क्षणों (90+1 मिनट) में गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
सत्र में 13 मैच में 12वीं जीत के बाद अल-इत्तेहाद ने तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली जबकि अल-नासर चौथे पायदान पर है।
एपी आनन्द
आनन्द