अकरम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दी जाने वाली ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया

अकरम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दी जाने वाली ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 06:23 PM IST

दुबई, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया। यह जैकेट चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दिये जाने वाले सम्मान का प्रतीक है।

एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होगा।

टूर्नामेंट में लगभग एक महीने का समय बचा है और आईसीसी ने अकरम की मौजूदगी के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया जिसमें इस ‘सफेद जैकेट’ को तैयार होते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में अकरम दुनिया भर के प्रशंसकों से ‘चैंपियंस की यात्रा’ में शामिल होने के लिए कहते हैं।

टूर्नामेंट में शीर्ष आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच कुल 15 मैच खेले जायेंगे। इस दौरान टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के साथ इस प्रतिष्ठित सफेद जैकेट के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

अकरम प्रोमो वीडियो में इस जैकेट को प्रतिभा की निरंतर खोज और पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली विरासत का प्रतीक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सफेद जैकेट को हासिल करना जीत के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने की यात्रा का प्रतीक है।

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ में से भी सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करती है। इस सफेद जैकेट का अनावरण महानता का प्रतीक है। यह अब वैश्विक क्रिकेट समुदाय में इस आयोजन के प्रति उत्साह बढ़ाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम टूर्नामेंट जीतेगी, क्योंकि हर मुकाबला एक दबाव वाला मैच है और किसी भी टीम के लिए ब्रेक लेने का कोई मौका नहीं है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत