एआईटीए अगले साल जनवरी से मार्च के बीच 13 टूर्नामेंट आयोजित करेगा

एआईटीए अगले साल जनवरी से मार्च के बीच 13 टूर्नामेंट आयोजित करेगा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 05:41 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने 2025 सत्र में जनवरी से मार्च तक घरेलू कोर्ट पर 13 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है जिसमें चार एटीपी चैलेंजर्स और एक डब्ल्यूटीए 125 टूर्नामेंट शामिल है जिनकी मिलाकर पुरस्कार राशि लगभग 10 करोड़ रुपये और 1100 रैंकिंग अंक हैं।

महिलाओं के लिए लगातार तीन आईटीएफ टूर्नामेंट जनवरी 2025 में कराये जायेंगे जिसकी शुरूआत 13 जनवरी से नयी दिल्ली में 40,000 डॉलर के टूर्नामेंट से होगी। फिर 20 जनवरी से बेंगलुरु में 10,000 डॉलर राशि और पुणे में 70,000 डॉलर राशि का टूर्नामेंट खेला जायेगा।

मुंबई में तीन फरवरी से एल एंड टी मुंबई ओपन के दूसरे चरण का आयोजन होगा।

एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इन चार टूर्नामेंटों से 350 से अधिक डब्ल्यूटीए अंक मिलेंगे और कुल पुरस्कार राशि 350000 अमेरिकी डॉलर होगी जो भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए अपने विकास में तेजी लाने का बड़ा मौका होगा। ’’

महासंघ के प्रबंधन के लिए हाल में नये पदाधिकारियों की एक टीम चुनी गई थी लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर चुनाव के परिणाम घोषित नहीं किए गए जो मतदान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘एआईटीए के प्रतिनिधियों ने हाल में डब्ल्यूटीए, एटीपी और आईटीएफ अधिकारियों के साथ बैठक में भारत में अधिक टूर्नामेंटों के मामले को आगे बढ़ाया। उन्होंने पुरुष और महिला दोनों के लिए टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के एआईटीए के प्रयास का समर्थन करने पर सहमति व्यक्त की। ’’

एटीपी चैलेंजर फरवरी में चेन्नई (तीन फरवरी से), बेंगलुरु (10 फरवरी से), पुणे (17 फरवरी से) और नयी दिल्ली (24 फरवरी) में होंगे लेकिन इनकी तारीख एटीपी चैलेंजर टूर टीम की पुष्टि के अधीन हैं।

एआईटीए जनवरी में एक और मार्च में लगातार चार आईटीएफ पुरुष टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और इनके स्थलों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर