एआईएफएफ ने श्राची स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स के साथ आईलीग के प्रसारण के लिए करार किया |

एआईएफएफ ने श्राची स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स के साथ आईलीग के प्रसारण के लिए करार किया

एआईएफएफ ने श्राची स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स के साथ आईलीग के प्रसारण के लिए करार किया

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 05:44 PM IST
Published Date: December 2, 2024 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 2024-25 सत्र में आईलीग और आईडब्ल्यूएल जैसी अपनी शीर्ष प्रतियोगिताओं के 338 मैचों के प्रोडक्शन और प्रसारण के लिए श्राची स्पोर्ट्स एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड के साथ वाणिज्यिक अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अन्य प्रतियोगिताओं में आईलीग 2, संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप शामिल हैं।

इन सीनियर पुरुष और महिला क्लब लीग और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के मुकाबले एसएसईएन ऐप पर स्ट्रीम किए जाएंगे और आईलीग के 132 मुकाबलों में से 110 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

यह घटनाक्रम आईलीग के 18वें सत्र के 23 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होने के कुछ दिनों बाद हुआ है। प्रसारण गतिरोध का अंतिम समय में समाधान हुआ जिसके कारण प्रतिस्पर्धी क्लबों ने विद्रोह कर दिया था।

एआईएफएफ के महासचिव अनिलकुमार प्रभाकरन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण साझेदारी भारतीय फुटबॉल को आवश्यक संभावनाएं प्रदान करने में मदद करेगी।’’

लीग के शुरू होने से कुछ घंटे पहले 12 क्लबों की मांगों को मानते हुए एआईएफएफ ने कहा था कि सोनी नेटवर्क दूसरे दौर से लीग का प्रसारण करेगा।

हालांकि उससे एक दिन पहले आईलीग क्लब संघ के बैनर तले 12 क्लबों ने एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे को एक पत्र भेजा था जिसमें चेतावनी दी गई कि वे तब तक टूर्नामेंट शुरू नहीं करेंगे जब तक कि सोनी नेटवर्क की लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के रूप में पुष्टि नहीं की जाती।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)