एआईएफएफ ने बजाज को कुशल दास के खिलाफ आरोपों के सबूत देने को कहा

एआईएफएफ ने बजाज को कुशल दास के खिलाफ आरोपों के सबूत देने को कहा

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

कोलकाता, पांच मई ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बृहस्पतिवार को उद्योगपति रंजीत बजाज से महासंघ के महासचिव कुशल दास के खिलाफ महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ के अपने आरोपों के सबूत 15 दिन में जमा करने को कहा ।

एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया । एआईएफएफ पर दास के खिलाफ आरोपों और मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद चुनाव नहीं कराने को लेकर चारों तरफ से भारी दबाव है ।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि एआईएफएफ रंजीत बजाज को पत्र लिखकर महासचिव कुशल दास के खिलाफ आरोपों के सबूत 15 दिन के भीतर देने के लिये कहेगा । ऐसा नहीं करने पर एआईएफएफ उचित कार्रवाई करेगा ।’’

आई लीग के पूर्व क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक बजाज ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि दास कार्यस्थल पर कर्मचारियों से छेड़खानी करते हैं । एआईएफएफ ने इन आरोपों को खारिज किया था और उनके नैतिकता अधिकारी जावेद सिराज ने दास को ‘क्लीन चिट’ दी थी ।

बजाज ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दास के खिलाफ शिकायत करने के साथ फीफा और एएफसी की नैतिकता समितियों को भी लिखा था ।

भाषा मोना

मोना