एआईसीएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए भारतीय शहर पर 29 जून को कर सकता है फैसला

एआईसीएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए भारतीय शहर पर 29 जून को कर सकता है फैसला

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 07:55 PM IST

चेन्नई, 26 जून (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) 29 जून को अपनी आम सभा और केंद्रीय परिषद की बैठक करके विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए भारतीय शहर पर फैसला कर सकता है।

चेन्नई और दिल्ली ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए अलग-अलग दावा किया है। इन दोनों के अलावा सिंगापुर भी मेजबानी की दौड़ में शामिल है।

चेन्नई को जहां तमिलनाडु सरकार का समर्थन हासिल है वहीं दिल्ली एआईसीएफ की पहली पसंद है।

एआईसीएफ के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘मैंने सुना है कि शनिवार (29 जून) को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एजेंडा में कई विषय शामिल होंगे लेकिन मुख्य मुद्दा विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए चेन्नई और दिल्ली में से किसी एक भारतीय शहर का चयन करना है जिससे स्थिति अधिक स्पष्ट हो सके।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता