अहलावत ने डीपी वर्ल्ड टूर पर कट हासिल किया

अहलावत ने डीपी वर्ल्ड टूर पर कट हासिल किया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 03:37 PM IST

रास अल खेमाह, 25 जनवरी (भाषा) भारत के वीर अहलावत ने यहां रास अल खैमाह चैंपियनशिप के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलकर डीपी वर्ल्ड टूर (डीपीडब्ल्यूटी) में अपना पहला कट हासिल किया।

पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष स्थान पर रह कर डीपीडब्ल्यूटी में खेलने का अधिकार हासिल करने वाले अहलावत शुरुआती दो दौर के बाद पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर है।

इस प्रतियोगिता में खेल रहे एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने भी दूसरे दिन 69 का स्कोर किया, लेकिन पहले दौर में 75 का स्कोर करना उनके लिए भारी पड़ा और वह सत्र में लगातार दूसरी बार कट से चूक गए।

यह दोनों खिलाड़ी पिछले सप्ताह दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट में जगह बनाने से चूक गये थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता