पहलवान रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया ने भी दिखाया दम.. क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री

रवि दाहिया तकनीकी दक्षता से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 4, 2021 / 09:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

चीबा (जापान), चार अगस्त (भाषा) भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं  भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल(86 किग्रा) में नाइजीरिया के पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

पढ़ें- 7th pay commission: एक और खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा बेसिक पे.. जानिए मोदी सरकार का रिएक्शन 

चौथे वरीय भारतीय पहलवान रवि ने लगातार विरोधी खिलाड़ी के दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।

पढ़ें- मेट्रो में निकली कई भर्तियां.. 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन.. कहीं मौका छूट न जाए

गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था।

पढ़ें- महिला ने विवाहित महिला से बनाया संबंध, अब पीड़ित पति को देने होंगे 1.10 लाख येन.. कोर्ट का फैसला

भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई। दाहिया क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव से भिड़ेंगे जिन्होंने पहले दौर में अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया।