Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor

Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor: वर्ल्ड कप जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने महिला एंकर को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor: बुमराह के महिला एंकर के गले लगाने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है

Edited By :   Modified Date:  June 30, 2024 / 02:09 PM IST, Published Date : June 30, 2024/2:09 pm IST

नई दिल्ली : Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor: शनिवार की रात टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाडियों की भी ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस जीत के बाद भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी बहुत खुश नज़र आए। बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। मैच के बाद बुमराह की खुशी इस हद तक बढ़ गई कि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान महिला एंकर को गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें : Gautam Gambhir congratulated: गौतम गंभीर ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई.. कोहली-रोहित के संन्यास पर कह दी ये बड़ी बात, आप भी सुनें

बुमराह ने फीमेल एंकर को लगाया गले

Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor: बुमराह के महिला एंकर के गले लगाने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बुमराह फीमेल एंकर से इंटरव्यू के दौरान बात करते हैं, लेकिन जैसे ही इस इंटरव्यू का अंत होता है, वैसे बुमराह फीमेल एंकर को गले लगा लेते हैं और दोनों मुस्कुराने लगते हैं।

तो आपको बता दें कि बुमराह ने जिस महिला एंकर को इंटरव्यू दिया उनका नाम संजना गणेशन है और वह उनकी वाइफ हैं। बुमराह की वाइफ संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं, जिसके चलते वह वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के इंटरव्यू कर रही थीं। संजना ने अपने पति बुमराह का भी इंटरव्यू किया। बुमराह इंटरव्यू के आखिर में अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और उन्होंने अंत में उन्हें खुशी के चलते वाइफ को गले लगा लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें : Union Minister Big Statement: कर्नाटक में उठ रही 3 उपमुख्यमंत्री की मांग पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- इसी वजह से ध्वस्त हुआ प्रशासन… 

बुमराह बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

Jasprit Bumrah Hugged Female Anchor: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बुमराह ने बेहद ही शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 4.50 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 रन दिए और 2 अहम विकेट चटकाए. बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में 8.27 की शानदार औसत से 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4.18 की इकॉनमी से रन खर्चे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाज़ा गया। बुमराह पूरे सीज़न टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुए। हर मैच में उन्होंने टीम के लिए अहम विकेट निकाले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp