पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद भारत की सधी शुरुआत

पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद भारत की सधी शुरुआत

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 02:31 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 02:31 PM IST

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर (भाषा) भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये।

अपनी पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से 299 रन पीछे है।

चाय के विश्राम के समय यशस्वी जायसवाल 29 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

भाषा

आनन्द पंत

पंत