विश्राम दिवस के बाद गुकेश का मुकाबला अब्दुसत्तोरोव से और प्रज्ञाननंदा का वेई यी से

विश्राम दिवस के बाद गुकेश का मुकाबला अब्दुसत्तोरोव से और प्रज्ञाननंदा का वेई यी से

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:40 AM IST

विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड), 24 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में पहले विश्राम दिवस के बाद छठे दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव से भिड़ेंगे, जबकि आर प्रज्ञाननंदा का सामना चीन के गत चैंपियन वेई यी से होगा।

प्रज्ञाननंदा और अब्दुसात्तोरोव पांच दौर के बाद चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं जबकि गुकेश 3.5 अंक लेकर स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के एक अन्य खिलाड़ी पी हरिकृष्णा पांचवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।

प्रज्ञाननंदा ने अब तक तीन जीत हासिल की हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। उन्होंने अपनी तीनों बाजियां भारतीय खिलाड़ियों अर्जुन एरिगैसी, पी हरिकृष्णा और लियोन ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ जीती हैं जिससे वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।

विश्व चैंपियन बनने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे गुकेश विश्व रैंकिंग में चौथे और भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पिछले दौर में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया था और वह अगले दौर में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से उतरेंगे।

हरिकृष्णा ने प्रज्ञाननंदा के खिलाफ हार को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन किया है। वह छठे दौर में नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से भिड़ेंगे।

जहां तक एरिगैसी का सवाल है तो अभी तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह पांच दौर के बाद अभी तक केवल एक अंक हासिल कर पाए हैं। अगले दौर में उनका मुकाबला फैबियानो कारूआना से होगा।

चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने अभी तक तीन अंक हासिल किए हैं। उनका अगला मुकाबला इरिना बुलमागा से होगा जिनका केवल आधा अंक है। भारत की एक अन्य खिलाड़ी दिव्या देशमुख के 1.5 अंक हैं और अब उनका सामना अर्जेंटीना की फॉस्टिनो ओरो से होगा।

भाषा पंत

पंत