ग्रैंड स्लैम हारने के बाद अब इस टूर्नामेंट में आखिरी बार दिखेगी सानिया मिर्जा, स्टार प्लेयर को अंतिम बार देखने के लिए उत्साहित है दर्शक

Sania Mirza in Dubai Tennis Championship : सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में हार के बाद से काफी निराश है और उनके फैंस भी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 04:00 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 04:00 PM IST

नई दिल्ली : Sania Mirza in Dubai Tennis Championship : सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में हार के बाद से काफी निराश है और उनके फैंस भी काफी इमोशनल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। हालांकि अभी एक मौका है जब उनके फैंस अपनी इस स्टार खिलाड़ी को एक बार और खेलते हुए देख पाएंगे। फरवरी में होने वाले इस इवेंट के बाद सानिया मिर्जा करियर को विराम दे देंगी क्योंकि इसका ऐलान वे एक महीने पहले ही कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश, इस महीने से किया जाएगा भुगतान, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

दुबई में अंतिम टेनिस चैंपियनशिप खेलेंगी सानिया

Sania Mirza in Dubai Tennis Championship :  सानिया ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वे अगले महीने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के तौर पर अपना लास्ट टूर्नामेंट खेलेंगी। पूर्व डबल्स नंबर एक सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले WTA 1000 इवेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी।

यह भी पढ़ें : आरक्षण विधेयक को लेकर रार जारी, अब सर्व आदिवासी समाज का आया बयान, कहा- BJP के दबाव में राज्यपाल नहीं कर रही हस्ताक्षर 

आखिरी ग्रैंड स्लैम में हारीं सानिया मिर्जा

Sania Mirza in Dubai Tennis Championship :  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी का सामना ब्राजील की स्टेफनी और राफेल माटोस के साथ हुआ। इस जोड़ी ने 6-7, 2-6 से खिताब अपने नाम कर लिया है। मैच के बाद सानिया की आंखों में आंसू थे क्योंकि वे अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहती थी। मैच के बाद उन्होंने विजेता जोड़ी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि- मेरे करियर की शुरूआर मेलबर्न में ही हुई थी। तब मैं 18 साल की थी और 2005 में मैं सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेलने उतरी थी। मैं भाग्यशाली हूं कि बार-बार यहां आने का मौका मिला और कई टूर्नामेंट भी जीती।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर तो बन गया…मगर रामराज्य नहीं आया, आखिर तोगड़िया ने किस पर साधा निशाना?

ऐसा रहा सानिया का करियर

Sania Mirza in Dubai Tennis Championship :  सानिया मिर्जा ने कहा कि यह मेरी जिंदगी में सबसे खास रहा है। ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलते हुए करियर को विराम देना सबसे बेहतर रहा है। करियर को खत्म करने के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है। मुझे यहां हमेशा घर की तरह फील होता है और इसके लिए सभी को शुक्रिया। सानिया मिर्जा में अपने करियर में कुल 3 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उनके नाम कुल 6 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। सानिया भारत की इकलौती प्लेयर हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में टॉप 30 में जगह मिली थी। वे दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन, एक बार बिंबलंडन और दो बार यूएस ओपन का खिताब जीता है। वे लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद तीसरी टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें